NH-5 पर दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से गिरे पत्थराें की चपेट में आया कंपनी का मजदूर, मौके पर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 03:57 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रल्ली के पास बुधवार को पत्थर लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र इंद्र राज निवासी रखांण तहसील देववन जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार यूपी निवासी दिनेश शोंगठोंग करछम जल विद्युत परियोजना की पटेल कंपनी में काम करता था। बुधवार को लगभग 11 बजे वह एनएच-5 पर रल्ली के पास जा रहा था कि अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इस दाैरान वह पत्थराें की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पटेल कम्पनी के कर्मचारी व चिकित्सक प्राथमिक उपचार के लिए घटना स्थल पर पहुंचे परंतु तब तक दिनेश कुमार की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना कम्पनी कर्मचारियों ने रिकांगपिओ थाने में दी। सूचना मिलते ही रिकांगपिओ थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ ले जाया गया। वहीं एसडीएम कल्पा अवनींद्र कुमार ने बताया कि रल्ली में पटेल कम्पनी के मजदूर की पत्थर लगने से मौत हो गई है तथा प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की राहत राशि दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा पहले ही लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है कि खराब मौसम के चलते अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News