कंपनी ने लोगों के साथ की यह धोखाधड़ी, मामला दर्ज

Saturday, Feb 25, 2017 - 10:44 PM (IST)

बिलासपुर: बी.एल.वी. थ्री-डी ड्रा कंपनी खारसी दाड़लाघाट द्वारा लोगों से धोखाधड़ी के मामले को लेकर मनोज कुमार गांव कोटला-ब्रह्मपुखर, विपिन कुमार निवासी जुखाला, कश्मीरी देवी निवासी लगठ, नंद लाल ठाकुर निवासी जमथल, श्रवण कुमार निवासी चांदपुर और अन्य दर्जनों लोगों ने बरमाणा थाना में शनिवार को मामला दर्ज करवाया। उन्होंने कंपनी के मालिक संजीव कुमार और मंजू बाला द्वारा इस कंपनी के माध्यम से ड्रा निकालने के बहाने करोड़ों रुपए की राशि हड़पने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि ड्रा कंपनी के मालिक द्वारा लोगों से 6 हजार रुपए की राशि हर वर्ष ली जाती थी और ग्राहकों को बताया जाता था कि उनका ईनाम निकल चुका है। जब ग्राहक उनसे संपर्क  साधते तो वह आश्वासनों द्वारा उन्हें टाल देता। 

पूर्व के भी कई ड्रा पैंडिंग
भोलानाथ निवासी मंडी का कहना है कि उन्हें स्विफ्ट कार नवम्बर, 2016 में ईनाम में निकली थी परंतु अभी तक बी.एल.वी. थ्री-डी कंपनी द्वारा उसे नहीं दिए जाने को लेकर जब कंपनी मालिक से संपर्क  साधा तो उन्होंने आश्वासन देकर हर बार की तरह टाल दिया। वर्ष 2014 में खुली इस कंपनी के पूर्व के भी कई ड्रा पैंडिंग पड़े होने को लेकर ग्राहकों ने बरमाणा थाना में कंपनी के मालिक के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। इस बारे बरमाणा थाना के प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि कंपनी के खिलाफ  शिकायतकर्ताओं की एप्लीकेशन ले ली गई है और मामले की शीघ्र छानबीन की जाएगी।