कंपनी के पार्टनर को EPF में गड़बड़ी करना पड़ा महंगा

Thursday, Mar 02, 2017 - 01:43 AM (IST)

शिमला: विनायक मैसर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर ललित शर्मा पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.) के रिकवरी ऑफिसर ने कानूनी कार्रवाई की है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने ई.पी.एफ. के खातों में 11 लाख 7 हजार 849 रुपए की गड़बड़ी की। आरोपी मंडी के थलोट का रहने वाला है। मंडी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शिमला में रिकवरी ऑफिसर के समक्ष पेश किया। उन्होंने उसे 6 महीने के लिए कैथू जेल भेज दिया। रीजनल पी.एफ. कमिश्नर उमा मंडल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कंपनी को पी.एफ. में गड़बड़ी के लिए डिफाल्टर पाया गया, जिस पर यह कार्रवाई की गई है।

10 लाख के करीब थी रिकवरी मिले सिर्फ 88 हजार
जानकारी के अनुसार प्रिंसीपल इम्प्लायर नैशनल हाईड्रो पावर कार्पोरेशन लारजी जिला कुल्लू से 88 हजार 606 रुपए की रिकवरी की गई जबकि ललित के खिलाफ 10 लाख 22 हजार 343 रुपए की रिकवरी के नोटिस थमाए गए लेकिन आरोपी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद आरोपी के अरैस्ट वारंट निकाले गए। कार्यालय के अफसरों ने ऐसे व्यक्तियों को चेताया है कि वे रिकवरी के पैसे जमा करवा दें नहीं तो कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।