21 पंचायतों के लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सीएचसी चूड़ी

Monday, Oct 14, 2019 - 11:24 AM (IST)

चम्बा (नरेंद्र): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में कई वर्ष से रेडियोग्राफर का पद रिक्त है। इस कारण स्वास्थ्य केंद्र में रखी गई एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है। स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाली 21 पंचायतों के मरीज इलाज के लिए इसी केंद्र पर निर्भर हैं मगर रेडियोग्राफर का पद खाली होने के कारण एक्स-रे के लिए उन्हें जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

रेडियोग्राफर न होने के कारण बंद कमरे में पड़ी लाखों रुपए की एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उक्त स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन आई थी तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई थी क्योंकि अब उन्हें एक्स-रे के लिए अधिक किराया खर्च कर चम्बा जाने की जरूरत नहीं थी लेकिन उनकी यह खुशी कुछ ही समय की थी क्योंकि उसे चलाने के लिए रेडियोग्राफर की आज दिन तक तैनाती नहीं हो पाई है। ऐसे में अब लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष बढऩे लगा है।

kirti