लोकसभा चुनावों में समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों पर रहेगी आयोग की पैनी नजर

Monday, Apr 08, 2019 - 03:17 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : लोकसभा चुनावों में समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निवार्चन प्रक्रिया संपन्न हो सके। इसी के चलते हमीरपुर जिला उपायुक्त कार्यालय के अंदर मीडिया सेंटर एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिसमें दिन रात कर्मचारी निगरानी रख रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर डा रिचा वर्मा के अनुसार मीडिया सेंटर समाचार पत्रों के अलावा लोकल व रीजनल चैनलों पर पैनी नजर रखने का काम कर रही है ताकि विज्ञापनों का ब्यौरा मिल सके। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के तत्काल पश्चात समिति ने कार्य करना आरंभ कर दिया है।

गौरतलब है कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा टीवी चैनलों और केबल नेटवर्क पर प्रसारण के लिए सभी विज्ञापन जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) द्वारा देखा, जांचा और प्रमाणित किया जा रहा है। इसके साथ ही विज्ञापनों को संबंधित राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार के चुनावी व्यय में शामिल किया जाएगा।

kirti