बिझड़ी में बस-मोटरसाइकिल की टक्कर, सुजानपुर का बैंक कर्मी घायल
punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 09:46 PM (IST)

बिझड़ी (रामपाल): बिझड़ी के पास मोटरसाइकिल व निजी बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर के बाद सवार गम्भीर घायल हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजी बस पंडित परिवहन के साथ बिझड़ी से एक किलोमीटर पहले मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में महारल पीएनबी में कार्यरत मोटरसाइकिल सवार शशि निवासी जीहण तहसील सुजानपुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया है। एएसआई बिझड़ी पूर्ण भगत का कहना है कि बस के साथ तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।