कॉलेज छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, पढ़ें क्या है मामला

Friday, Jun 22, 2018 - 04:54 PM (IST)

कांगड़ा: लंज कॉलेज में खाली चल रहे प्रोफैसरों के पदों को लेकर वीरवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतावनी दे डाली कि यदि कॉलेज में प्रोफैसरों के खाली पद नहीं भरे गए तो छात्र विरोध प्रदर्शन करेंगे, साथ ही कॉलेज से सामूहिक माईग्रेशन किया जाएगा। छात्रों ने बताया कि पिछले तीन सालों से एक कॉमर्स के प्रोफैसर की पोस्ट खाली चल रही है। जनवरी माह से प्रिंसीपल की पोस्ट खाली चल रही है। फरवरी माह से अंग्रेजी के प्रोफैसर के निधन के बाद अंग्रेजी के प्रोफैसर की पोस्ट खाली चल रही है। वहीं हाल ही में राजनितिक शास्त्र के प्रोफैसर के तबादले के बाद यह पोस्ट भी खाली हो गई है।


पूरी कांग्रेस कमेटी छात्रों के साथ : रणजीत सिंह बग्गा
वहीं शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणजीत सिंह बग्गा का कहना है कि पूरी कांग्रेस कमेटी छात्रों के साथ है व जरूरत पड़ी तो हम छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जो बीजेपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की स्टेज के पास मांगें मनवाने के लिए नारेबाजी करते थे, वे अब कहां पर हैं। उनको अब कालेज में प्रोफैसरों की कमी नहीं दिख रही है, अब वे अपने मंत्री के पास जाकर नारेबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं।

Vijay