Watch Video: ठंड ने किया व्यापारियों का धंधा चौपट, वाइट क्रिसमस पर टिकी आस

Friday, Dec 08, 2017 - 02:39 PM (IST)

डलहौजी: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस ठिठुरन से जहां लोग परेशान है वहीं इसका सबसे बड़ा असर पर्यटन नगरी के व्यवसाय पर पड़ रहा है। डलहौजी और आसपास के क्षेत्रों में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है एेसे में पर्यटक अभी यहां का रूख नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते होटल और अन्य व्यवसाइयों को मंदी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। व्यापारियों को अब बर्फबारी का इंतजार है। उनका कहना है कि यदि क्रिसमस और नए साल पर अगर बर्फबारी होती है तो डलहौजी में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी। बहरहाल प्रदेश भर में इन दिनों ठंड को प्रकोप जारी है अब देखना होगी कि प्रदेश वासियों को इस बार 25 दिसंबर वाइट क्रिसमस का तोहफा मिलता है या नहीं ।