घर में घुसा कोबरा, परिवार ने बाहर बिताई रात

Monday, Sep 14, 2020 - 11:53 AM (IST)

डाडासीबा (सुनील): रोड़ी-कोड़ी गांव में रात को एक मकान में कोबरा सांप आ जाने से दहशत फैल गई। इसके कारण उस परिवार को रात में लगभग 5 घंटे मकान के बाहर रहना पड़ा। डर के कारण परिवार ने बरामदे में रात बिताई। जानकारी के अनुसार मनीष मिन्हास पुत्र रशपाल का परिवार रात को सो रहा था तो करीब 11 बजे परिवार के एक सदस्य को कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब घर की लाइट ऑन की गई तो देखा कि कमरे में एक काला सांप घुस आया है। शोर मचाने पर बाकि  सदस्यों की भी नींद टूट गई। घर में घुसे सांप से बचने के लिए परिवार के सभी सदस्य तुरंत बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि यह सांप कोबरा प्रजाति का था। कमरे में घुसे कोबरा को निकालने के लिए घरवालों ने कई कोशिशें की परंतु सफल नहीं हो सके। आखिरकार सुबह 3 बजे बढलठोर से स्नेक कैचर को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद इस सांप को पकडऩे में सफलता पाई। स्नेक कैचर राजू बंगाली ने इस सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद परिवार के लोगों की सांस में सांस आई और मकान में अंदर गए।

Jinesh Kumar