सूरत अग्निकांड के बाद कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

Tuesday, May 28, 2019 - 01:13 PM (IST)

 हमीरपुर (अरविंदर) :सूरत में हुए दर्दनाक हादसे के बाद हमीरपुर प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। वहीं चैनल पर खबर दिखाए जाने के बाद कोचिंग सेंटरों, मालिकों की नींद हराम हो गई है। बता दें कि मंगलवार को अग्निशमन विभाग के द्वारा हमीरपर शहर के कुछ कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया और कोचिंग सेंटरों में तमाम सुविधाओं का जायजा लिया है।

वहीं जिला फायर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चैधरी की अगुवाई में टीम ने कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया है और हिदायते दी कि जल्द आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की जाए नहीं तो इन कोचिंग सेंटरों पर कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि शिक्षा हब बने हमीरपुर शहर में जगह जगह पर कोचिंग सेंटरों में आपात स्थिति से बचने के लिए कोई भी सुविधाएं नहीं है और ऐसे में सेंटर हर वक्त दुर्घटनाओं को न्यौता देते नजर आ रहे है।

kirti