बिना सुरक्षा व्यवस्था के चल रहे Coaching Centers पर प्रशासन कसेगा शिकंजा(Video)

Sunday, May 26, 2019 - 12:58 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर) : कुल्लू जिला में भी बिना अनुमति के चल रहे ट्यूशन व कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाएगी। अगर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो भी मानक सरकार द्वारा तय किए गए हैं। अगर उनमें कोई कमी पाई गई तो कमेटी ऐसे कोचिंग सेंटर के संचालकों पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाएगी और उनके संस्थानों को बंद भी किया जा सकता है। बता दें कि जिला कुल्लू प्रशासन द्वारा एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने जा रहा है। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। उक्त कमेटी जिला भर के स्कूल, ट्यूशन सेंटर व कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करेगी।

गौरतलब है कि बीते दिन गुजरात के सूरत पर एक कोचिंग सेंटर में अग्निकांड की घटना से 20 से अधिक बच्चों की मौत हो गई। जिसके चलते अब प्रशासन भी सतर्क हो गया है ताकि जिला कुल्लू में भी इस प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं डीसी यूनुस ने बताया कि सेंटर को किस भवन में चलाया जा रहा है। उसकी अनुमति की भी जांच की जाएगी। अगर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही बरती गई है तो उन सैंटरो को सील भी किया जा सकता है।


 

kirti