CMO चम्बा डाॅ. राजेश गुलेरी ने स्वास्थ्य केंद्रों में जांची व्यवस्थाएं

Sunday, Feb 21, 2021 - 10:29 PM (IST)

चम्बा (सुशील): चिकित्सा खंड पुखरी व समोट के तहत सीएमओ चम्बा डाॅ. राजेश गुलेरी ने हैल्थ वैलनैस सैंटर चीमा, भनौता, नैनीखड्ड व परछोड़ का दौरा किया।  उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर व आशा कार्यकत्र्ता के साथ बैठक की और कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भारत व हिमकेयर के तहत लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए उन्हें कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को उनके संबंधित क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सहारा योजना का प्रचार करने और अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की तलाश कर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने में उनकी मदद करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य विभाग की हर कल्याणकारी योजना की जानकारी हो। इसके लिए समय-समय पर कम्युनिटी में जाकर लोगों को जागरूक करते रहें। उन्होंने हैल्थ वैलनैस सैंटर के तहत चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों का भी जायजा लिया।

Content Writer

Vijay