बद्दी में CM योगी का कांग्रेस पर वार, देवभूमि में बहन व बेटियां महफूज नहीं

Monday, Nov 06, 2017 - 01:58 PM (IST)

नालागढ़: आज से महज 2 दिन के फासले पर जनता अपना फैसला सुनाने वाली है। इसलिए बीजेपी ने हिमाचल चुनाव प्रचार में पूरा दमखल लगा दिया है। इसी दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बद्दी में अपनी पहली सभा में कांग्रेस पर तीखे वार किए है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार में माफिया राज व गुंडा राज हावी हो गया है। देवभूमि में बहन व बेटियां महफूज नहीं हैं। यहां गुंडे, माफिया, अपराधी हमारी माताओं, बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करके सत्ता का भोग करेंगे, इनकी जगह सत्ता नहीं जेल में होने चाहिए। इतना हीं नहीं उन्होंने यह भी कही जिन अपराधियों ने देवभूमि को अपराध भूमि बनाया, उनके साथ निपटने की कार्रवाई बीजेपी सरकार बनते ही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा यूपी के बाद हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।



कांग्रेस को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं
यूपी के बाद अब हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।  योगी ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश पर 55 साल राज किया है पंरतु हिमाचल के लिए कुछ भी सोचना भूल गए। जबकि केंद्र में मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए राशि भरपूर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। हिमाचल में विकास की अपार संभावनाएं हैं। हिमाचल के पानी ने देश को ऊर्जा दी है लेकिन कांग्रेस की सरकार ने विकास नहीं बल्कि विनाश की तरफ ध्यान दिया। विकास देने के बजाय माफिया को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की।