CM जयराम ने दिया आश्वासन, रोहतांग सुरंग में यातायात बहाली को केंद्र से करेंगे बात

Saturday, Nov 17, 2018 - 03:13 PM (IST)

मनाली: रोहतांग सुरंग होकर सप्ताह में एक बार आवाजाही शुरू करने के लिए अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से पैरवी करेंगे। जनजातीय क्षेत्र के लोगों की मांग को लेकर खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। गुलेरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाने का भरोसा दिया है। पिछले दिनों लाहौल दौरे के दौरान स्थानीय लोगों के साथ कर्मचारियों ने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि रोहतांग दर्रा बंद होने से जनजातीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। अगर टनल से आवाजाही की अनुमति मिलती है तो सर्दियों में हैलीकॉप्टर की उड़ानों पर एक सीजन में खर्च होने वाले 12 से 14 करोड़ रुपए की बचत होगी। इस पर मुख्यमंत्री ने अपने आगामी दिल्ली दौरे के दौरान यह मामला रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाने का भरोसा दिया है।

मारकंडा व गुलेरिया ने डी.जी.बी.आर. से की मुलाकात
उधर, इसी मामले को लेकर कृषि, आई.टी. एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. मारकंडा ने सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक से रोहतांग टनल के साऊथ पोर्टल में बैठक की। इस दौरान महानिदेशक ने बताया कि आपात स्थिति में टनल से लोगों की आवाजाही पहले ही की जा रही है जबकि बसों की आवाजाही की अनुमति को लेकर वह रक्षा मंत्रालय से बात करेंगे। वहीं शुक्रवार को केलांग में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अध्यक्ष मेघ चंद प्रभुजी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने भी मंत्री से इस मामले को केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष उठाने की अपील की है।

Vijay