आज धर्मशाला में कोविड-बर्ड फ्लू की व्यवस्थाओं की सीएम करेंगे समीक्षा

Friday, Jan 08, 2021 - 11:26 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को धर्मशाला आएंगे। सीएम इस दौरान अधिकारियों संग बैठक कर कोविड-19 और बर्ड फ्लू के मामलों की जानकारी लेने के साथ ही व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम सीएम धर्मशाला सर्किट हाउस में ही करेंगे तथा 9 जनवरी को वापस शिमला लौटेंगे। गौरतलब है कि कोविड-19 के बीच बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। हालांकि जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एहतियातन पौंग डैम के एक किलोमीटर एरिया को रेड जोन घोषित किया तथा 9 किलोमीटर क्षेत्र को सरविलांस जोन बनाया है। वाइल्ड लाइफ इंस्टीटयूट देहरादून की टीम भी पौंग डैम का दौरा कर चुकी है। वहीं प्रधान आरण्यपाल वन्य प्राणी विभाग भी दो दिन से पौंग डैम क्षेत्र का दौरे पर हैं। इसी बीच अब सीएम जयराम ठाकुर भी शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचकर जिला में कोविड-19 की स्थिति सहित बर्ड फ्लू की स्थिति तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
 

prashant sharma