मुख्यमंत्री आज नगरोटा बगवां में करेंगे करोड़ों के उदघाटन शिलान्यास

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 09:47 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को नगरोटा बगवां के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर द्वारा सुबह 11 बजे राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां पहुंचेंगे। इस दौरान सी.एम. 11:10 बजे हटवास में रुट कैनिंग इकाई का दौरा करेंगे तथा 11:30 बजे नगरोटा बगवां नारदा शारदा मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री 11:45 बजे गांधी मैदान नगरोटा बगवां पहुंचेंगे, वहां संयुक्त कार्यालय भवन, राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल के प्रशासनिक ब्लॉक और प्रशिक्षु छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के शासकीय ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे बी. फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां में शैक्षणिक एवं शासकीय ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे तथा बी. फार्मेसी कॉलेज के लड़कियों तथा लड़कों के छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी के नए ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे तथा  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नगरोटा बगवां के नए स्कूल भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालु गलोआ के साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आई.टी.आई. सेराथाना के भवन उद्घाटन करेंगे और नगरोटा बगवां में लोक निर्माण विभाग के डिवीजन कार्यालय भवन का और आवासीय परिसर का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान जंदराह-एरला-करडियाना लिंक रोड पर होन्सटी खड्ड पर स्पैन पुल, गुजरेडा-डाढकर रोड पर ओझ खड्ड पर बने पुल, जोगल खड्ड पर ग्राम फालू के लिए लिंक रोड पर बने फुट ब्रिज, मस्सल परमार बस्ती लिंक रोड पर बने पुल उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बराना-मरियारी-हचिचिक बग- नेहर पलाहचक्लो रोड का फाउंडेशन स्टोन रखेंगे।

मुख्यमंत्री जंदराह-ऐरला-धनोआ-कंडी वाया भोरिया सड़क का तथा घियाणा से जंदराह लिंक रोड का फाउंडेशन स्टोन रखेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भलुं खड्ड के ऊपर बलधर से भेरू लिंक रोड पर बनने वाले पुल का नींव पत्थर रखेंगे। मुख्यमंत्री नौरा थानपुरी रोड पर बनेर खड्ड पर बनने वाले पुल, छुघेरा सददूं कंडी रोड पर बाथू खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 100 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडोह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल, नगरोटा बगवां के ग्रामीण आजीविका केंद्र भवन का फाउंडेशन स्टोन रखेंगे। सी.एम. राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल की उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे तथा धलुं पटियालकर, कलेड, रमेहड, सिहुंड और बलधर क्षेत्र के लिए जंदराह की मल्टी विलेज पाइप्ड वाटर सप्लाई योजना का फाउंडेशन स्टोन रखेंगे । इसके साथ ही घीन, मोर्थ, जस्सल और बालु ग्लोआ की पेयजल योजना तथा चंगर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लिये पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा जल शक्ति डिवीजन के आवासीय कॉलोनी का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सेरथाना, रौंखर और जस्सौर की उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। नगरोटा बगवां के विभिन्न क्षेत्रों और मस्सल के लिए मल्टी विलेज रूरल पाइप्ड वाटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नगरोटा बगवां में सेराथाना धलुं जलापूर्ति योजना, सुंधर मुंडला थानपुरी जल आपूर्ति योजना, पठियार मलां जल आपूर्ति योजना तथा थारू बरई जल आपूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 1:50 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नगरोटा बगवां का दौरा करेंगे तथा दोपहर बाद डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां से 2:45 बजे चण्डीगढ़ के लिये रवाना होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News