Hamirpur: होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 10:10 AM (IST)

 

हमीरपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम को सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2025 के उदघाटन से पहले करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब 11ः40 बजे एनआईटी हैलीपैड पर उतरने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल उत्कृष्ट महाविद्यालय हमीरपुर के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

दोपहर बाद लगभग 3ः20 बजे मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव करोट में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखेंगे। इसके पश्चात वह सुजानपुर के वार्ड नंबर-4 डोली में पेयजल योजना सलघौन घट्टा, सीनियर सेकंडरी स्कूल कुठेड़ा के अतिरिक्त कमरों एवं लाइब्रेरी हॉल, नागरिक अस्पताल सुजानपुर के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवासीय भवनों और सीनियर सेकंडरी स्कूल पौहंज के साइंस ब्लॉक का उदघाटन करेंगे।

यहीं पर ही मुख्यमंत्री सुजानपुर के बस स्टैंड की आधारशिला रखेंगे तथा ग्राम पंचायत भेरड़ा में ठलंबर-बाकर खड्ड सड़क, चबूतरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए पेयजल योजना और पुआड़-धारली-टिक्करी सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री लगभग साढे चार बजे भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ करेंगे।

वह चौगान में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का उदघाटन भी करेंगे। इसी दिन शाम को वह कला केंद्र में दीप प्रज्जवलन के साथ उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण जाने-माने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शबाब शाबरी होंगे। वीरवार सुबह करीब साढे नौ बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News