CM बोले, HPCA ने सरकार के साथ किया Fraud, होगी कानूनी कार्रवाई

Saturday, Dec 10, 2016 - 09:27 AM (IST)

मंडी: धर्मशाला में एच.पी.सी.ए. द्वारा होटल द पैवेलियन को लीज पर देने के मामले पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। कुल्लू से शिमला जाते वक्त मंडी के पड्डल मैदान में वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि एच.पी.सी.ए. कानून तोडऩे पर तुली हुई है।


उन्होंने कहा कि जब धर्मशाला में होटल का निर्माण किया गया तो उस जमीन को बंजर बताया गया जबकि बाद में पता चला कि वहां पर 1500 पेड़ थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एच.पी.सी.ए. ने सरकार के साथ फ्रॉड किया है और इस पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीरभद्र सिंह से राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्वारा इस पूरे मामले पर साधी गई चुप्पी को लेकर पूछा गया तो सी.एम. ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले बारे राजस्व मंत्री से ही पूछा जाए, वही इसका जवाब देंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को कु ल्लू के सैंज से मंडी तक सड़क मार्ग से आए और इसके बाद यहां से हैलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हुए।