CM वीरभद्र बोले-गुड़िया के दोषियों को मिले सख्त सजा

Sunday, Jul 30, 2017 - 12:41 AM (IST)

नादौन: चम्बा जाते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नादौन के रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के बहुचर्चित गुडिय़ा प्रकरण पर कहा कि गुडिय़ा को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार गुडिय़ा के मां-बाप के साथ है तथा वह स्वयं चाहते हैं कि इस मामले में संलिप्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने भाजपा के इस प्रकरण पर राजनीति करने को निंदनीय बताया तथा कहा कि भाजपा को उनके नाम का फोबिया हो गया है तथा रात को सपनों में भी भाजपाइयों को वह दिखते हैं। प्रदेश के नए प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के बारे में उन्होंने बताया कि उनका प्रभारी बनने पर वह स्वागत करते हैं तथा उम्मीद करते हैं कि उनके राजनीतिक अनुभव का कांग्रेस को लाभ मिलेगा। 

अवैध खनन पर तल्ख दिखे मुख्यमंत्री
प्रदेश में अवैध खनन पर मुख्यमंत्री तल्ख दिखे तथा उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए रात को भी खड्डों व नदियों की चैकिंग करने के डी.सी. हमीरपुर व डी.सी. कांगड़ा को निर्देश दिए। नादौन-बड़सर पेयजल योजना व बिली कालेश्वर सिंचाई योजना के बारे में मुख्यमंत्री से फीडबैक ली तथा प्रगति कार्य पर संतुष्टि जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को समय सीमा में पूरा करें। इस अवसर पर प्रदेश वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह तथा वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे।