CM वीरभद्र की मुश्किल बढ़ी, ED ने 13 अप्रैल को बुलाया

Monday, Apr 10, 2017 - 01:26 PM (IST)

दिल्ली/शिमला: आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने वीरभद्र सिंह को सम्मन भेजकर 13 अप्रैल को बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी आय से ज्यादा सपंत्ति के मामले में सीएम से पूछताछ करेंगे। इससे पहले 1 अक्टूबर 2016 को मुख्यमंत्री के बेटे विक्रमादित्य सिंह से ईडी ने दिल्ली में करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह से भी पूछताछ कर चुका है। ईडी इस मामले में वीरभद्र सिंह के बयान दर्ज करना चाहती है। कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। मगर वह हिमाचल में दूसरे कार्यों में व्यस्तता बताकर अभी तक जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। 


​​​​​​​27 करोड़ का फार्म हाउस हो चुका है अटैच
3 अप्रैल को ईडी ने वीरभद्र सिंह के महरौली वाले फार्महाउस को अटैच कर लिया था। इस फार्महाउस की कीमत करीब 27.29 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोप है कि फॉर्महाउस की रजिस्ट्री 1.20 करोड़ रुपए में कराई गई जबकि 5.41 करोड़ रुपए नकद में दिए गए। फॉर्महाउस फर्जी कंपनियों की फंडिंग के जरिए खरीदा गया। फॉर्महाउस खरीदने के लिए पैसों की व्यवस्था वकामुल्ला चंद्रशेखर ने की, जो तारिनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर हैं।