कार्यक्रम बीच में छोड़ शिमला पहुंचे CM वीरभद्र, BJP पर साधा निशाना

Wednesday, Jul 19, 2017 - 07:59 PM (IST)

शिमला (राजीव चौहान): कोटखाई रेप एंड मर्डर केस और पुलिस लॉकअप में हुई आरोपी की हत्या के बाद शिमला में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सभी कार्यक्रम रद्द कर शिमला पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री 2 दिन के दौरे पर मंडी जिला में थे लेकिन स्थिति बिगड़ती देख वह सभी दौरे रद्द कर शिमला वापस आ गए हैं तथा पूरी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुडिय़ा के दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी ताकि उसे न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में विशेष जांच दल गठित किया था तथा इसके उपरान्त उन्होंने स्वयं प्रधानमंत्री को इस मामले में सी.बी.आई. से जांच करवाने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं और मामले की जांच के पश्चात ही न्यायालय सजा व न्याय का फैसला सुनाएगा।

मामले को राजनीति का मुद्दा बना रही भाजपा 
उन्होंने कहा कि इस मामले को भाजपा राजनीति का मुद्दा बना रही है जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि एक नाबालिग लड़की की मौत पर राजनीति करना बेहद शर्मनाक है तथा इससे दिवंगत आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दोषियों को पकडऩे व इस जघन्य अपराध के लिए उन्हें फांसी देने के लिए प्रतिबद्ध है।