CM को जमानत मिलने पर मचा घमासान, BJP ने वीरभद्र के खिलाफ दिया बड़ा बयान

Tuesday, May 30, 2017 - 12:48 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): आय से अधिक संपत्ति मामले में मुख्यमंत्री को जमानत मिलने से विपक्ष हमलावर हो गया है। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने सीएम वीरभद्र सिंह इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि न्यायलय से जमानत लेने के बाद किसी भी महत्वपूर्ण पद पर बने रहना उचित नहीं होता और ऐसे में उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


उन्होंने कहा कि सीएम ने एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार अपने इन कुकृत्यों से प्रदेश की जनता को शर्मसार किया है। ऐसे में अब उनका सीएम जैसे महत्वपूर्ण पद पर बने रहना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम को अपने पद से इस्तीफा देकर न्यायलय में चल रहे मामलों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।उल्लेखनीय है कि आय से ज्यादा संपत्ति का मामला चल रहा है जिसे लेकर मुख्यमंत्री समेत बाकि आरोपियों को बेल मिल गई है। जिसे लेकर सियासी भूचाल आ गया है।