CM ने विरोधियों पर साधा निशाना- ''जो 5 साल में नहीं हुआ, वो 7 महीने में करके दिखाया'' (Video)

Thursday, Aug 16, 2018 - 02:49 PM (IST)

नूरपुर (भूषण शर्मा): हिमाचल प्रदेश सरकार के 7 महीने के कार्यकाल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपलब्धियों से भरपूर करार दिया है। नूरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने विरोधियों को चारों खाने चित करते हुए विकास के मुद्दे नए कीर्तिमान स्थापित करने का दावा किया है। उन्होंने विपक्ष के जरिये उनके दिल्ली दौरे पर की गई टिप्पणियों को लेकर भी पलटवार किया है। 

वहीं केंद्र सरकार से हिमाचल को एनडीआरएफ की बटालियन मिलने की घोषणा पर नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ की बटालियन को नूरपुर में ही स्थापित करने की मांग की है। सूबे की जयराम सरकार अपने 7 महीने में अभूतपूर्व विकास कार्यों के दम पर विरोधियों से हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार है। ऐसे में मॉनसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विकास कार्यों को लेकर खुली बहस देखने को मिल सकती है। 

Ekta