CM सुक्खू ने नाहन को दी 219 करोड़ की 11 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

Saturday, Jan 06, 2024 - 04:48 PM (IST)

नाहन (आशु): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को सिरमौर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान नाहन में 219 करोड़ रुपए की 11 विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। सीएम ने मारकंडा नदी पर 16.62 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल तथा डॉ. वाईएस परमार चिकित्सा महाविद्यालय नाहन के स्टाफ के लिए 1.71 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 8 टाईप-3 आवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने नाहन शहर के लिए 144.30 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मल निकासी योजना, नाहन व पांवटा विकास खंड के लिए 17.24 करोड़ रुपए की लागत से शिवा परियोजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली सिंचाई योजना, गाडा-भूडी में 6.43 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना, जल शक्ति उपमंडल जमटा के अंतर्गत 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल आपूर्ति योजना, 4.25 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कालाअंब में विभिन्न उठाऊ संवर्द्धन एवं सुदृढ़ीकरण सिंचाई योजनाओं, 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले वर्षा जल संग्रहण संरचना चासी, गांव कठाना के पठार खुड में लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय डैम, 14.65 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले डॉ. वाईएस परमार चिकित्सा महाविद्यालय नाहन के छात्रावास तथा 2.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले हैचरी भवन कांसीवाला का शिलान्यास भी किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay