CM सुक्खू ने ज्वालामुखी के लुथान में रखी प्रदेश के पहले सुख आश्रय आदर्श ग्राम परिसर की आधारशिला

Thursday, Feb 08, 2024 - 06:15 PM (IST)

205 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास 
ज्वालामुखी (नितेश):
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के दौरान लगभग 205 करोड़ रुपए लागत की 11 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने लुथान में प्रदेश के पहले सुख आश्रय आदर्श ग्राम परिसर का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में 38.17 करोड़ रुपए लागत से विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं के जलस्रोत स्तर पर सुधार और संवर्द्धन, 5.50 करोड़ रुपए से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन ज्वालामुखी, 2.13 करोड़ रुपए के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन और 14.35 करोड़ रुपए से निर्मित विवाह भवन सह मन्दिर ट्रस्ट पार्किंग का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने लुथान में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 92.38 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सुख आश्रय आदर्श ग्राम परिसर की आधारशिला रखी। इसके साथ ही 27.30 करोड़ रुपए से हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्यवर्द्धन (एचपी शिवा) परियोजना के तहत सिंचाई सुविधा, भड़ोली व ज्वालामुखी क्षेत्र में 5.91 करोड़ रुपए से बनने वाले 7 नलकूप, 5 करोड़ रुपए की लागत के राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल बानी-द-खूह, राजकीय डिग्री काॅलेज ज्वालामुखी में 7.82 करोड़ रुपए लागत के बहुउद्देश्यीय हॉल, 4.18 करोड़ रुपए लागत के खारा-नाला तटीकरण तथा ज्वालामुखी में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली जल शक्ति विभाग के निरीक्षण हट का शिलान्यास किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay