सोलन में गरजे सीएम सुक्खू, बागी विधायकों को करार दिया खनन माफिया

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 05:45 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों को खनन माफिया करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खनन माफिया के 100 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया था, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा था। नतीजन भाजपा ने इन विधायकों के साथ मिलकर सरकार गिराने का प्रयास किया। इन विधायकों ने राज्यसभा में वोट अपनी अंतर्आत्मा से नहीं बल्कि धन आत्मा से किया है। मुख्यमंत्री ने सोलन व अर्की के दाड़लाघाट में जनसभाएं करते हुए कहा कि ये विधायक धन के बल पर ही राजनीति में आए हैं जबकि मैं संघर्ष से राजनीति में आया हूं। इन विधायकों को किसका संरक्षण प्राप्त है और कौन पैसा खर्च कर रहा है, इसकी मैं जानकारी जुटा रहा हूं। उन्होंने कहा कि पंचकूला के ललित होटल में इन 9 विधायकों के रहने पर 10 दिन में 70 लाख रुपए खर्च किए गए। अब इन सभी विधायकों को ऋषिकेश के 5 सितारा ताज होटल में शिफ्ट किया गया है।

भाजपा ने हमारी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा
सीएम ने ने आरोप लगाते हुए कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा। जब जनता की अदालत में चुनाव जीतने में कामयाबी नहीं मिली तो राज्यसभा के चुनाव में धनबल के सहारे विधायकों को खरीदकर राज्यसभा का चुनाव जीता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है और कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट होकर खड़े हैं। 

5 साल आंखें मूंद कर काम करती रही पूर्व जयराम सरकार
उन्होंने पूर्व जयराम सरकार पर हमला बालते हुए कहा कि वह पूरे 5 साल आंखें मूंद कर काम करती रही जबकि उनकी सरकार आंख खोलकर काम कर रही है। उन्होंने भंग किए गए हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को लेकर भी पूर्व जयराम सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पूर्व सरकार के समय में 5 लाख रुपए में नौकरियां बिक रही थीं। मैरिट वाले बच्चे बाहर हो रहे थे और पैसे के बल पर ऐसे लोगों को नौकरियां दी जा रही थीं, जिन्हें क-ख-ग भी नहीं आ रहा था। उनकी सरकार ने पिछले वर्ष जब अपने पहले बजट में कालेधन पर लगाम लगाई तो भ्रष्टाचार से धन कमाने वाला एक वर्ग उनके खिलाफ हो गया था। मैंने हार नहीं मानी। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने से हमने जो धन कमाया और इस बजट में आम लोगों को बांटने के लिए (योजनाओं के माध्यम) लेकर आए तो यह भाजपा को पसंद नहीं आया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि मुझे केवल आपका साथ चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News