सुरानी में खुलेगा बीडीओ दफ्तर, ज्वालामुखी को जल शक्ति विभाग के मंडल का तोहफा

Thursday, Feb 08, 2024 - 09:59 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंब पठियार में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की औरजन समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने ज्वालामुखी के सुरानी में विकास खंड अधिकारी कार्यालय खोलने, ज्वालामुखी में जल शक्ति विभाग का मंडल व मझीण में उपमंडल खोलने की घोषणा की। उन्होंने मझीण व लगड़ू उपतहसीलों को तहसीलों का दर्जा देने, भड़ोली में उपतहसील खोलने, लुथान व हिरण में पटवार सर्कल खोलने की भी घोषणा की।

हैलीपोर्ट सुविधा से जुड़ेगा ज्वालामुखी
सीएम ने ब्यास नदी पर सिथोड़ा पत्तन व सुधंगल में पुल का निर्माण करने, ज्वालामुखी में हैलीपोर्ट स्थापित करने, ज्वालामुखी काॅलेज में प्रशासनिक भवन बनाने तथा वाणिज्य, गणित, राजनीति शास्त्र तथा हिंदी की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने और ज्वालामुखी महाविद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रत्न के नाम पर रखने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय देहरियां व चौकाठ को जमा दो का दर्जा प्रदान करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला वनगल चौकी, थड़ा, सलिहार व बौहण-भारी को उच्च विद्यालय बनाने, पिहड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा लगड़ु में विद्युत बोर्ड का उपमंडल खोलने व मझीण व ठेहड़ा में 33 केवी सब-स्टेशन स्थापित करने की भी घोषणा की। 

कार्यक्रम में 3 मंत्रियों सहित ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, आयुष मंत्री यादविन्द्र गोमा, पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, पूर्व विधायक अजय महाजन, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, नरदेव कंवर, डाॅ. राजेश शर्मा, प्रेम कौशल, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन राम चंद्र पठानिया, कांगड़ा के नए डीसी हेमराज बैरवा व एसपी शालिनी अग्निहोत्री सहित अनेक गण्यमान्य उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay