सीएम सुक्खू का ऐलान, हमीरपुर में खुलेगा बिजली बोर्ड का चीफ इंजीनियर कार्यालय

Sunday, Nov 26, 2023 - 08:59 PM (IST)

आपदा प्रभावितों को बांटी 14 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि
हमीरपुर (राजीव): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष बरसात के दौरान भारी बारिश, भूस्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए ‘पुनर्वास’ कार्यक्रम के तहत रविवार को हमीरपुर जिले में आपदा प्रभावित परिवारों को 14 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि प्रदान की, जिनमें 122 परिवारों को मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपए जारी किए। ऐसे परिवारों को कुल पहली किस्त के रूप में 3.66 करोड़ रुपए जारी किए गए। मुख्यमंत्री ने जिले के 2 बेघर परिवारों को भूमि के दस्तावेज सौंपे तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए 555 मकानों की मुरम्मत के लिए 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्हें कुल 5.55 करोड़ की राशि जारी की गई। इसके अलावा उन्होंने प्रभावित 8 दुकानों और ढाबा मालिकों को भी एक-एक लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की। उन्होंने क्षतिग्रस्त 622 गौशालाओं की मुरम्मत के लिए 3.11 करोड़ रुपए, आपदा में अपना सामान गंवा चुके 71 परिवारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा आपदा के कारण जिला हमीरपुर में क्षतिग्रस्त हुई 1103 कनाल भूमि की एवज में 10 हजार रुपए प्रति बीघा की दर से कुल 55 लाख रुपए तथा 1760 कनाल भूमि पर किसानों की फसल को हुए नुक्सान पर 4 हजार रुपए प्रति बीघा की दर से 35.20 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने 27 पशुओं की मृत्यु पर पशुपालकों को 8 लाख रुपए की राशि जारी की। 

हमीरपुर में भूमिगत होंगी बिजली की तारें, 20 करोड़  देने का ऐलान
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में विद्युत बोर्ड का चीफ इंजीनियर कार्यालय खोलने तथा हमीरपुर शहर की बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए 20 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि एक वर्ष में शहर की बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा। उन्होंने वर्षों से लंबित बस स्टैंड के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेरी में 3 करोड़ रुपए की लागत से बागवानी विश्वविद्यालय के छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार आमजन और गरीब की सरकार है तथा उनके दुख-दर्द को बेहतर ढंग से जानती है। सरकार ने 75 हजार करोड़ का कर्ज और सरकारी कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ की देनदारियां होने के बावजूद आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया है।

ओपीएस लागू करने पर केंद्र ने लगाए कई प्रतिबंध
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी पैंशन लागू करने पर केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर कई प्रतिबंध लगा दिए। हिमाचल प्रदेश के पास 6600 करोड़ रुपए लोन की लिमिट है और राज्य सरकार ने अब तक 4100 करोड़ रुपए का लोन लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में 1100 नए शिक्षण संस्थान खोले। नई सरकार बनने के बाद रात को अधिकारियों के साथ बैठकें की गई और राज्य को कर्ज की दल-दल से बाहर निकालने के लिए प्रयास किए, ताकि हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

4 अनाथ बच्चों को प्रमाण पत्र और एक भूमिहीन बच्चे को जमीन के दस्तावेज सौंपे
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला हमीरपुर में 4 अनाथ बच्चों को प्रमाण पत्र तथा एक भूमिहीन अनाथ बच्चे को जमीन के दस्तावेज भी सौंपे। उन्होंने कहा कि जिले के 252 बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया गया है, जिसमें से 105 बच्चे 18 वर्ष की आयु तक तथा 147 बच्चे 18 से 27 वर्ष की आयु के हैं। सुक्खू ने कहा कि अनाथ बच्चों को उच्च शिक्षा, आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता के साथ घर बनाने के लिए मदद व भूमि भी दे रही है। मुख्यमंत्री ने श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल स्टूडैंट योजना के तहत जिला हमीरपुर के 13 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट भी प्रदान किए।

आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को सौंपे चैक
इस अवसर पर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने आपदा राहत कोष के लिए बाबा बालक नाथ ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री को 5 करोड़ रुपए का चैक भेंट किया। कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी आपदा राहत के लिए 89 लाख रुपए का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया। पैंशनर संघ ने भी 71 हजार रुपए का चैक भेंट किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि भी अर्पित की। इस अवसर पर जिला हेमराज बैरवा, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट रोहित शर्मा, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, कांग्रेस नेता डाॅ. पुष्पिंद्र वर्मा व अभिषेक राणा, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay