CM बोले- सपना देखने वाली सरकार सपना देखते-देखते चली गई

Sunday, Jun 17, 2018 - 10:18 AM (IST)

हमीरपुर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सपना देखने वाली सरकार सपना देखते-देखते चली गई। मुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि एक सरकार सपना देखती थी और जब नींद खुलती थी तो सपना भूल जाती थी लेकिन भाजपा की सरकार जो सपना देखती है उसे भूलती नहीं है, बल्कि उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र कह रहे हैं कि हमीरपुर में मैडीकल कालेज, शिमला में हैलीटैक्सी और मैडीकल यूनिवर्सिटी का सपना हमने देखा था। अगर कांग्रेस ने यह सपना देखा था तो 5 वर्ष तक सत्ता में रहे तो ये सपने पूरे क्यों नहीं हुए।

शिमला में हैली टैक्सी की शुरूआत 
उन्होंने हमीरपुर में मैडीकल कालेज के आवासीय भवन का उद्घाटन व कालेज भवन का शिलान्यास करने के बाद स्थानीय बाल स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र कह रहे हैं कि शिमला में हैली टैक्सी की शुरूआत का सपना 2015 में हमने देखा था लेकिन 2017 तक कांग्रेस की सरकार रही तो यह पूरा क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने सत्ता में आते ही हैली टैक्सी योजना को शुरू करने के लिए स्विट्जरलैंड सरकार ने एम.ओ.यू. साइन किया और 5 माह के भीतर इस सुविधा को लोगों के लिए शुरू भी कर दिया।

गरीब रोगियों को मुफ्त यात्रा सुविधा 
उन्होंने कहा कि आगामी समय में हैली टैक्सी सुविधा के माध्यम से गरीब रोगियों को मुफ्त यात्रा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए भी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक सरकार जाते-जाते काम करती थी और एक सरकार भाजपा की है जोकि आते ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने तो पंजाब में पी.एच.सी. भी खेल दी थी। जब मामला ध्यान में आया तो पता चला कि चुनावों में कांग्रेस ने 1 पी.एच.सी. की घोषणा की थी जिसका पता पंजाब में मिला।

राजनीति में अनुभव नहीं
उन्होंने ने इससे पहले पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राजनीति में अभी बालक करार दिया था उस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीति में अनुभव नहीं, बल्कि योगदान मायने रखता है तथा मैं गत 25 वर्षों से राजनीति में विभिन्न पदों पर रहकर अपना योगदान दे रहा हूं।
 

kirti