CM बोले, शांता-धूमल ने क्यों नहीं दिया बेरोजगारी भत्ता

Tuesday, Feb 28, 2017 - 09:35 AM (IST)

शिमला: बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर सीएम वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता लगातार बेरोजगारी भत्ते का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रदेश में भाजपा की भी सरकारें रही हैं, ऐसे में यदि बेरोजगारी भत्ते की भाजपा को इतनी ही चिंता है तो उसने सत्ता में रहते बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया? मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से लेकर प्रेम कुमार धूमल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा ने सत्ता में रहते हुए क्यों इस दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है और लगता है कि उससे भी भाजपा नेताओं को परेशानी हो रही है।


प्रदेश पर किसी भी तरह का नहीं पड़ेगा वित्तीय बोझ
मुख्यमंत्री सोमवार को शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। विपक्ष की चार्जशीट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की चार्जशीट में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की चार्जशीट महज जनता का गुमराह करने के लिए एक झूठा प्रचार था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मंडी में मैडीकल यूनिवर्सिटी खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश पर किसी भी तरह का वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सत्तापक्ष पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल करने की मांग लगातार उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है और सरकार इससे जुड़े हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है।