CM बोले-गद्दी समुदाय सम्माननीय, BJP की गुंडागर्दी नहीं होगी बर्दाश्त

Friday, Aug 11, 2017 - 11:12 PM (IST)

बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान घंडीर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की गुंडागर्दी व बर्बरता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए राई का पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा आक्रोश रैली के दौरान व गद्दी समुदाय को लेकर की जा रही राजनीति पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा स्पष्ट किया कि गद्दी समुदाय उनके लिए सम्माननीय है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा तथ्यों को तरोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है जबकि उन्होंने इस समुदाय को लेकर ऐसी कोई बात नहीं की है। विपक्ष इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विरोध करके कानून को अपने हाथ में लेने तथा शोर-शराबा करने से किसी समस्या का हल नहीं निकलता। विरोध करने के लिए शांति का मार्ग अपनाया जाना चाहिए। 

बागछाल पुल मेरा ड्रीम प्रोजैक्ट 
उन्होंने कहा कि बागछाल पुल उनका ड्रीम प्रोजैक्ट है। इस पुल को बनाने के लिए 16 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की गई है और इसका कार्य गैमन इंडिया कंपनी को सौंपा गया है। इस पुल को 2 वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र की 17 पंचायतों की 20,000 की आबादी तथा झंडूता विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों की 25,000 की आबादी लाभान्वित होगी। इस पुल के बन जाने के बाद स्वारघाट से झंडूता की दूरी केवल 13 किलोमीटर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण कार्य संबंधित कंपनी ने तकनीकी समस्या के चलते बंद कर दिया था।