CM की Whatsapp योजना हुई फेल, BJP ने लगाया आरोप

Thursday, May 25, 2017 - 03:35 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): हिमाचल के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया व्हाट्सएप्प नंबर ढकोसला साबित हो रहा है। यह आरोप भाजपा लीगल सेल के जिला संयोजक जितेंद्र पाल ने लगाया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में वीरभद्र सिंह ने जनता की शिकायतों को सुनने के लिए यह नंबर शुरू किया था और खूब वाहवाही लूटी थी। यह नंबर इसलिए जारी किया गया था ताकि हिमाचल की जनता सीधे मुख्यमंत्री से जुड़े और अपना संदेश उन तक पहुंचा सके लेकिन यह योजना भी झूठी साबित हो रही है। 


अप्रैल माह में किया था व्हाट्सएप्प
जितेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री को उन्होंने अप्रैल माह में व्हाट्सएप्प किया था लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज तक उस संदेश पर कोई कार्रवाई तो दूर उस मैसेज को उन्होंने देखा तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ज्यादातर जांच एजेंसियों से घिरे रहते हैं। इसलिए वह शायद जनता के संदेशों को देखने से भी गुरेज कर रहे हैं जो हिमाचल की जनता के साथ धोखा है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपना व्हाट्सएप्प नंबर (98166.61555) जारी किया था ताकि जनता उनसे सीधा सम्पर्क कर सके।