बुटेल बनाम बुटेल जंग, CM के IT सलाहकार ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 02:10 PM (IST)

पालमपुर: मुख्यमंत्री के आई.टी. सलाहकार गोकुल बुटेल ने पालमपुर से टिकट की दौड़ में होने का सार्वजनिक ऐलान किया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पूर्व गोकुल का यह बयान अपने आप में कई मायने रख रहा है। स्पष्ट है कि पालमपुर से टिकट को लेकर पारिवारिक घमासान हो सकता है। वर्तमान में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व बृज बिहारी लाल बुटेल कर रहे हैं। गोकुल बृज बिहारी लाल बुटेल के बड़े भाई व पूर्व में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे कुंज बिहारी लाल बुटेल के पोते हैं तथा मुख्यमंत्री के खासमखास माने जाते हैं।
पालमपुर से कांग्रेस के टिकट को लेकर पूरी तरह दौड़ में
28वें जन्मदिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम समारोह पर गोकुल ने अपने इरादों को भी सार्वजनिक किया। यहां समर्थकों के मध्य उन्होंने राजनीति में करियर बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर बात रखी। बकौल गोकुल अमरीका में इंजीनियरिंग व पायलट का करियर छोड़ कर यहां आने के पश्चात राजनीति में करियर बनाने की सोची है। 2 वर्ष से परिश्रम कर रहा हूं। टिकट की दौड़ में नहीं रहा तो आलाकमान भी मेरे कार्य को नहीं देख पाएगा तथा तवज्जो नहीं देगा। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में पालमपुर से कांग्रेस के टिकट को लेकर में पूरी तरह से दौड़ में हूं।