CM के गृह जिला में Electric Taxi का विरोध, ऑटो यूनियन ने की हड़ताल

Tuesday, Mar 20, 2018 - 05:04 PM (IST)

मंडी (नीरज): सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में इलेक्ट्रिक टैक्सियों का विरोध शुरू हो गया है। बस स्टैंड से जोनल अस्पताल के लिए चलने वाली टैक्सियों को लेकर ऑटो यूनियन ने विरोध जताया है। इसी बात को लेकर मंगलवार को ऑटो चालकों ने दो घंटों की हड़ताल कर दी और सर्किट हाउस मंडी में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा से मिलने पहुंच गए। चालकों का कहना है कि एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक टैक्सियां बस स्टैंड के अंदर से चल रही है जिस कारण सवारियां बस स्टैंड से बाहर नहीं आ पा रही है। बस स्टैंड के बाहर खड़े ऑटो चालकों को दिन भर कोई काम नहीं मिल रहा है। 


यूनियन के प्रधान जसवंत सिंह ने बताया कि बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड के बीच काफी दूरी है जिस कारण सवारियां स्टैंड तक नहीं पहुंच पा रही है। इनका कहना है कि बस स्टैंड से अस्पताल के लिए जाने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सियों के रूट में कटौती की जाए और इस बस स्टैंड के बाहर से चलाया जाए। वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऑटो यूनियन की जो समस्याएं उनके ध्यान में आई है उसका समाधान करवाने के लिए एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को सुविधाएं देना सरकार का कार्य है और चालकों की समस्याओं को समझना भी सरकार का कार्य है। उन्होंने बताया कि दोनों की समस्याओं का कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा।

Punjab Kesari