CM ने लॉन्च किए गुड़िया Helpline नंबर, मुसीबत में फंसी लड़कियों की मदद करेंगा ये एेप(Watch Video)

Saturday, Jan 27, 2018 - 05:04 PM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला के कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप व मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना को घटित हुए छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक गुड़िया को न्याय नहीं मिल पाया है। लेकिन प्रदेश सरकार अब गुड़िया के नाम पर नई हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है। सरकार ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों व हिमाचल में अन्य गुड़िया दरिंदगी की शिकार न हो इसकी शिकायत के लिए 1515 गुड़िया हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया है। इसके साथ ही शक्ति बटन एप्स को भी शुरू किया गया है। शक्ति बटन एप्स एंव हेल्पलाइन नंबर का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला ने अपने सरकारी निवास ओकऑवर से  शक्ति बटन एप्स एवम गुड़िया हेल्पलाइन नंबर 1515 को  लॉन्च किया। इसके साथ होशियार हेल्पलाइन नंबर 1090 भी सीएम ने लॉन्च किया।

इस एप्स व हेल्पलाइन के जरिए शिकायत की जाएगी
मुख्यमंन्त्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर से मौके पर सहायता मिल सकेगी और अपराधों पर लगाम लगाने में खासकर महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न की शिकायत करने के लिए ये नंबर अहम भूमिका निभाएगा। इस एप्स व हेल्पलाइन के जरिए जब भी शिकायत की जाएगी। यह शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम एवम पुलिस अधिकारियों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के दृष्टिपत्र में जनता के साथ गुड़िया हेल्पलाइन शुरू करने का जो वायदा था उसे पूरा किया गया है। जैसे ही कोई पीड़िता द्वारा बटन दबाया जाएगा तो ऑटो रिकॉर्डिंग होती रहेगी। इसके साथ में लड़की की लोकेशन का भी पता लग जाएगा।