वनों को आग से बचाने के लिए CM ने शुरू किया अभियान, शिमला से दिखाई हरी झंडी (Video)

Thursday, Mar 15, 2018 - 04:24 PM (IST)

शिमला (राजीव): प्रदेश में लगातार बढ़ रही जंगली आग से होने वाले नुकसान को लेकर सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है। वन अग्नि जागरूकता अभियान-2018 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।


वाहन दो सप्ताह तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ने इस अवसर पर कहा कि लोगों में जंगली आग को लेकर जागरूकता का अभाव है। इसी को देखकर आज ये दो जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया है। ताकि ग्रामीण स्तर पर लोगों को वनों की आग के समय बरते जानी वाली सावधानियों की जानकारी मिल सके।