''CM खट्टर को निलंबित कर हरियाणा में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन''

Monday, Aug 28, 2017 - 09:41 AM (IST)

शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने हरियाणा के पंचकूला व अन्य हिस्सों में 25 अगस्त को हुई हिंसात्मक घटना पर हरियाणा सरकार को दोषी ठहराया है। कांग्रेस ने कहा कि ऐसे में हर मोर्चे पर विफल रहे हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्य सरकार को निलंबित कर हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की है।


...तो 38 लोगों को नहीं गंवानी पड़ती अपनी जान
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आई.एन. मेहता ने यहां जारी बयान में कहा है कि हरियाणा सरकार ने यदि बीते 24 अगस्त को ही पंचकूला व आसपास के इलाकों में लोगों को इकट्ठा होने से रोका होता तो शायद 38 लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती और सैंकड़ों लोग घायल नहीं होते। मेहता का कहा है कि केंद्र सरकार ने हरियाणा में हुई घटना को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा है कि इसका परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कोई भी करवाई न कर उल्टे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पीठ थपथपाते हुए उन्हें हरियाणा सरकार का मुख्यमंत्री बरकरार रखा है।