CM जयराम की दोटूक, कहा-बख्शे नहीं जाएंगे टैक्नोमैक घोटाले के दोषी

Saturday, Apr 14, 2018 - 08:05 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में 6 हजार करोड़ के घोटाले की जांच शीघ्र ही ई.डी. कर सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विश्राम गृह में दोटूक कहा कि इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के घोटाले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में स्टेट सी.आई.डी. गहनता से जांच कर रही है। गौर हो कि पांवटा साहिब के जगतपुर में स्थित इंडियन टैक्नोमैक कंपनी ने वर्ष 2009 से 2015 के बीच विद्युत बोर्ड इलैक्ट्रॉनिक ट्रांसफार्मर का घोटाला व फर्जी उत्पादन दिखाया गया था। इसका स्टेट सी.आई.डी. की टीम ने सबसे पहले पर्दाफाश किया था। 


3 अप्रैल, 2016 को दर्ज हुई थी एफ.आई.आर.
स्टेट सी.आई.डी. ने इस मामले में 3 अप्रैल, 2016 को शिमला में सी.आई.डी. के भराड़ी थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की थी। इस मामले में स्टेट सी.आई.डी. ने इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के एक डायरैक्टर विनय शर्मा को गिरफ्तार किया है। इसके साथ-साथ इंडियन टैक्नोमैक कंपनी पर 2175.51 करोड़ रुपए के टैक्स चोरी के आरोप में आबकारी एवं कराधान विभाग ने एफ.आई.आर. दर्ज की है। इसके अलावा कंपनी ने 16 बैंकों से भी करोड़ों रुपए का लोन लिया था। 

Vijay