CM जयराम ने केंद्र से उठाई मांग, एयर और रेलवे कनैक्टीविटी को दिया जाए बढ़ावा

Saturday, Jan 20, 2018 - 01:46 PM (IST)

शिमला (राजीव): दिल्ली से लौटने के बाद शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जी.एस.टी. के अलावा एयर और रेलवे कनैक्टीविटी सुधारने की भी मांग प्रमुखता से उठाई है। उन्होंने बताया कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुरम, मंडी-लेह रेलमार्ग के निर्माण कार्य शुरू कर आगे बढ़ाने और पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन को मंडी से जोडऩे की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि चीन तिब्बत में आकर बैठ गया है और इसे देखते हुए जरूरी है कि यहां रेल नैटवर्क को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पीढ़ा का विषय है कि रेल नैटवर्क का जितना विस्तार होना चाहिए था, वह नहीं हुआ है। 

जी.एस.टी. में छूट की सीमा जल्द हो सकती है 20 लाख 
उन्होंने बैठक में एयर कनैक्टीविटी का मामला उठाते हुए राज्य में हवाई सेवाओं को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को जी.एस.टी. में पूर्वोत्तर तथा उत्तराखंड की तर्ज पर राहत मिलेगी। भाजपा के दृष्टिपत्र में किए वायदे के मुताबिक कारोबारियों को 20 लाख तक के कारोबार में छूट प्रदान करने का मुद्दा दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेतली की अध्यक्षता में हुई जी.एस.टी. परिषद की बैठक में उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई यह प्री बजट बैठक थी और इसमें कई मामले उठाए हैं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में केंद्र के पास लटके पैसे को भी जल्द जारी करने की मांग उठाई है।