सरकार बनने के बाद पहली बार धूमल के ''घर'' में आएंगे CM जयराम, देंगे करोड़ों का तोहफा

Thursday, Feb 08, 2018 - 03:29 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल में बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह क्षेत्र समीरपुर में दौरे पर आ रहे हैं। वह अपने इस पहले दौरे पर जहां लोगों को करोड़ों का तोहफा देंगे। बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले हमीरपुर में सीएम के नादौन दौरे के लिए प्रशसन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। 


जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 10 फरवरी को दौरे पर आ रहे हैं। वह उस दिन सुबह 10 बजे नादौन अमतर पहुंचेंगे। उसके बाद मानपुल में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद 2 करोड़ 45 लाख रुपए से निर्मित होने वाली कोहला-मझियार-पखरोल उठाऊ सिंचाई योजना के तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे। वह पिछले 5 सालों से उद्घाटन के लिए तरस रहे कांगू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी जनता को समर्पित करेंगे। 


इस दौरान मुख्यमंत्री कांगू में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा जयराम पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह क्षेत्र समीरपुर में लोक निर्माण विभाग के भवन का लोकार्पण के बाद रानीताल-शिमला नेशनल हाईवे पर नए पुल की नींव रखें