जाखू में CM जयराम ऐसे जलाएंगे 35 फुट रावण का पुतला, पढ़ें खबर

Thursday, Oct 18, 2018 - 07:11 PM (IST)

शिमला: राजधानी के ऐतिहासिक जाखू में दशहरे को लेकर मंदिर में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को जाखू में रावण के 35 फुट पुतले का रिमोट से दहन करेंगे। जाखू मंदिर कमेटी द्वारा इस बार रावण का 35 फुट और मेघनाद व कुंभकर्ण के 30 फुट के पुतले पंजाब से आए कलाकारों द्वारा बनाए गए हैं। इससे पहले शिमला के राम मंदिर से राम और रावण का दल जाखू मंदिर पहुंचेगा और दोनों दलों के बीच का युद्ध होगा। जाखू मंदिर समिति के ट्रस्टी सुमन पाल दत्ता ने बताया कि दशहरा पर्व पर जाखू मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ रहती है। विजयदशमी पर सनातन धर्म मंदिर से झांकियां निकाली जाएंगी। इसमें राम, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, मेघनाद आदि की वेषभूषा में कलाकार जाखू पहुंचेंगे।

Vijay