CM जयराम के भटियात दौरे में खराब मौसम बना बाधा, हैलीकॉप्टर नहीं भर पाया उड़ान

Thursday, Sep 26, 2019 - 03:36 PM (IST)

चम्बा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भटियात दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया है। शिमला में मौसम खराब होने व भारी धुंध के कारण सीएम का हैलीकॉप्टर चम्बा जिला के गरनोटा के लिए नहीं उडऩ नहीं भर पाया। उधर, भटियात में भी मौसम खराब था लेकिन कुछ समय बाद मौसम साफ हो गया था। विधायक विक्रम जरयाल की अगुवाई में गरनोटा हैलीपैड में सीएम के स्वागत के लिए लोग तैयार थे। उधर, चुवाड़ी जनसभा को लेकर पंडाल में काफी भीड़ नजर आई। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया तथा चम्बा जिला बीजेपी अध्यक्ष डीएस ठाकुर भी चुवाड़ी पहुंच गए थे।

वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग से दी 75 करोड़ की सौगात

सीएम ने आज के सभी कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से किए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र को करीब 75 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम के गरनोटा न पहुंचने पर भटियात के विधायक बिक्रम जरियाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा का शिलान्यास किया। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माधम से चुवाड़ी में धारटा मोड़ से नलोह चरण द्वितीय के संपर्क मार्ग का भूमि पूजन, द्रमनाला से रजेईं, पातका से डल्हौजी सड़क का भूमि पूजन, नगर पंचायत चुवाड़ी के लिए निर्मित होने वाली सीवरेज योजना की आधारशिला रखी।

Vijay