मुकेश अग्निहोत्री को चढ़ा बयानबाजी का शौक, कांग्रेस को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा खमियाजा : जयराम

Tuesday, Jul 05, 2022 - 10:33 PM (IST)

बड़सर (अशेाक): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को बयानबाजी करने का शौक चढ़ा है, जिसके चलते वह कुछ भी बोलते रहते हैं, उन्हें ज्यादा बोलने की आदत है ताकि मीडिया में उनकी खबरें बनी रहें। महाराष्ट्र में संजय रावत को बोलने की बहुत आदत थी, जिसके चलते आज उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा। इसी तरह मुकेश अग्निहोत्री कुछ भी बोलते रहते हैं, जिसके चलते हिमाचल में भी एक आदमी की वजह से कंग्रेस को आने वाले समय में खमियाजा भुगतना पड़ेगा। यह बात बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुढान गांव में स्वर्गीय राकेश बबली के घर शोक प्रकट करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कही।

इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने डॉ. राकेश बबली के निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉ. राकेश बबली ने संगठन को मजबूती के लिए दिन-रात काम किया। उनके इस योगदान को बीजेपी कभी भुला नहीं सकती। प्रदेश सरकार में उन्हें कामगार कल्याण बोर्ड में चेयरमैन के पद से नवाजा गया था। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए इस बोर्ड में अनेकों योजनाएं और सुझाव सरकार के सामने लाए थे। सरकार ने उनके सुझावों पर काम किया है। उन्होंने कहा कि स्व‍र्गीय राकेश बबली के परिवार की सरकार द्वारा जल्द ही सहायता की जाएगी। राकेश बबली के आकस्मिक निधन से पूरा भाजपा परिवार शोकाकुल है। इस दौरान बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी भी मौजूद रहीं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay