सीएम जयराम ने कसा तंज, बोले-हार के डर से प्रत्याशियों के चयन में उलझी कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 06:19 PM (IST)

गोहर/जंजैहली (ख्यालीराम): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को सिराज के बगस्याड़ में भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता की और रिकाॅर्ड जीत दर्ज करवाने के लिए उपचुनावों के लिए कमर कसने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिराज से इस बार के लोकसभा उपचुनावों में जीत के पिछले सारे रिकाॅर्ड तोड़कर भाजपा प्रत्याशी को 40 हजार से अधिक की बढ़त दिलाएं। इस मौके पर सीएम ने तंज कसा कि कांग्रेस हार के डर से प्रत्याशियों के चयन में उलझी हुई है इसलिए जीत के सपने छोड़ पहले अपना प्रत्याशी तय कर ले और उसके बाद जीत-हार के बारे में सोचे। बैठक में मंडलाध्यक्ष भगीरथ शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष खेमदासी, चमन ठाकुर, भीष्म, टिकम व देवेंद्र शर्मा समेत अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने शिरकत की। इसके बाद सीएम ने बगस्याड़ के बाद खारशी में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image

सीएम ने देवी बगलामुखी के दरबार में नवाया शीश

उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने सिराज पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दूसरे दिन भराड़ी में देवी बगलामुखी के दरबार में माथा टेकने के बाद अपने निर्धारित कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया। इस मौके पर मुरहाग पंचायत प्रधान कर्म सिंह व उपप्रधान तेजेंद्र ठाकुर ने अपने अन्य साथियों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी का मनरेगा पार्क पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें पार्क की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मनरेगा पार्क के भ्रमण अतिथि रजिस्टर पर अपना नाम भी दर्ज किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News