मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे कुल्लू, राजपरिवार को दी सांत्वना

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 02:07 PM (IST)

कुल्लू (संजीव/दिलीप) : जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मनाली से सड़क मार्ग के माध्यम से कुल्लू पहुंचे। कुल्लू पहुंचने पर उन्होंने रघुनाथपुर स्थित राज महल में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह व उनके परिवार को भी राजमाता के निधन पर सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने राज परिवार के सदस्यों के साथ भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजमाता के निधन से जहां कुल्लू घाटी में शोक है तो वहीं उन से जुड़ा हुआ हर आदमी आज शोक संतप्त है। राजमाता इना देवेश्वरी कुछ समय से बीमार चल रही थी लेकिन उससे पहले वह लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई रहती थी जिसके चलते हजारों लोगों का उनसे जुड़ाव था। वहीं पूर्व विधायक स्व. चन्द्रसेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय चन्द्रसेन ठाकुर ने विधानसभा में भी कुल्लू की आवाज को प्रमुखता से रखा था और भाजपा संगठन के लिए भी उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज कोरोना के कारण कई लोग अपनों से बिछड़ गए हैं लेकिन अब प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है और मौत का आंकड़ा भी काफी घट गया है। ऐसे में उम्मीद है कि अब जल्द से जल्द कोरोना महामारी का खात्मा प्रदेश से हो। इसके बाद मुख्यमंत्री ढालपुर के लिए रवाना हुए। जहां पर वे दोपहर का भोजन करेंगे और उसके बाद जिला के अधिकारियों से विकास कार्यो को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News