हिमाचल में Omicron से निपटने के लिए CM जयराम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 10:41 PM (IST)

शिमला (जस्टा): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रदेश के जिलाधीशों के साथ कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोरोना को लेकर टैस्टिंग बढ़ाने और जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहां माइक्रो कंटेनमैंट जोन बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए साल को मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों से प्रदेश में आए पर्यटकों की संंख्या में बढ़ौतरी हुई है। इसलिए पर्यटकों द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए।

पर्यटकों की अधिक संख्या वाले जिलों में उठाए जाएं कड़े कदम

मुख्यमंत्री ने पर्यटकों की अधिक संख्या वाले जिलों के डीसी को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को कोविड-19 से संबंधित उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने डीसी को अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए कहा ताकि इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

विदेशों से आने वालों की करें कड़ी निगरानी

मुख्यमंत्री ने पीएसए संयंत्रों के संचालन और अस्पतालों में मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था के साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने विदेशों से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी पर भी बल दिया। यदि कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव आता है तो ऐसे व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष बल देने को कहा। इस अवसर पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव व्यक्त किए। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बेरवा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।

राज्यपाल को दिया ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों का विवरण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से राजभवन में भेंट की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को प्रदेश में ओमिक्रॉन से निपटने को लेकर की गईं तैयारियों का विवरण भी दिया। उन्होंने राज्यपाल को क्रिसमस की बधाई भी दी। इसके अलावा राज्यपाल से केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक एनके पांडे ने भेंट की और उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आलू से बनने वाले विभिन्न तरह के उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इससे किसानों की आर्थिकी और अधिक सुदृढ़ होगी। उसके उपरांत राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी के महानिदेशक सुनील एस.दाढ़े ने भी राज्यपाल से भेंट की। इसके अलावा जनगणना कार्य निदेशालय हिमाचल प्रदेश के निदेशक सुशील कप्टा ने भी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से भेंट की। उसके उपरांत संस्कृति व भारती हिमाचल प्रदेश के प्रांत संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार ने भी राज्यपाल से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News