CM जयराम बोले-शादी समारोह जैसे आयोजनों में अभी अधिक छूट देना उचित नहीं

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 09:56 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शादी समारोह जैसे सार्वजनिक आयोजनों में अभी अधिक छूट देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिर रहा है लेकिन अभी भी पूरी एहतियात बरतनी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राज्य सरकार धार्मिक स्थलों को खोलने पर विचार करेगी। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को खोलने के विषय पर भी मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किसी भी स्तर पर ढील नहीं बरती जाएगी ताकि तीसरी लहर से बच्चों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हालात से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं।

लंबे समय तक पर्यटन गतिविधियों पर विराम नहीं लगा सकती सरकार

मुख्यमंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार लंबे समय तक पर्यटन गतिविधियों पर विराम नहीं लगा सकती है, ऐसे में होटल संचालकों के साथ पर्यटकों को पूरी एहतियात बरतनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की बैठक आगामी सप्ताह आयोजित किए जाने की संभावना है, जिसमें कोविड-19 के मौजूदा हालात पर चर्चा करने के अलावा राज्य में लगी बंदिशों को हटाने को लेकर निर्णय लिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News