केंद्र ने स्वीकृत किए 14 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र, अस्पतालों में किए जा रहे स्थापित : जयराम

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 09:33 PM (IST)

शिमला (हैडली): प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के लिए 14 और पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्वीकृत किए हैं। इन ऑक्सीजन प्लांट्स को नागरिक अस्पताल पालमपुर, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी, नागरिक अस्पताल घुमारवीं, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर, आयुर्वैदिक अस्पताल रिकांगपिओ, नागरिक अस्पताल रत्ती, नागरिक अस्पताल रामपुर, डॉ. वाईएस परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन, नागरिक अस्पताल सराहन, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक और आईजीएमसी शिमला में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा।

केंद्र ने राज्य को दिए 75 हजार पीपीई किट्स व 75 हजार एन-95 मास्क

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्रों की सुविधा मिलने से इन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में दाखिल मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य को 75 हजार पीपीई किट्स एवं 75 हजार एन-95 मास्क उपलब्ध करवाए हैं, जो मंगलवार सायं तक शिमला पहुंच जाएंगे।

कोविड-19 मरीजों को मिलेगी हैल्थ किट

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 मरीजों को हैल्थ किट उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। इस किट में काढ़ा, च्यवनप्राश, फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, मल्टी विटामिन की गोलियां और आयूष इम्यूनिटी बूस्टर शामिल होंगे।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News