जब तक जेब में कुछ नहीं जाता, कांग्रेस के लोगों को नहीं दिखता काम : जयराम

Thursday, Oct 20, 2022 - 09:34 PM (IST)

कुल्लू/बंजार (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में काम करके दिखाया। इस बार रिवाज बदलकर रहेगा। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र में जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि जब हमने रिवाज बदलने की बात कही तो कुछ लोगों ने कहा कि रिवाज तो बड़े-बड़े लोग नहीं बदल पाए लेकिन रिवाज बदलने के लिए छोटे लोग भी काफी होते हैं। अबकी बार हम सभी छोटे लोग इकट्ठा होकर रिवाज बदलकर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 वर्ष के कार्यकाल में हमने समर्पित होकर ईमानदारी के साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए काम किया है। जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उस पार्टी के बारे में क्या कहना जिसका कुछ बचा ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकटों का सौदा हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गारंटी को लेकर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग यह कहते हैं कि प्रधानमंत्री हिमाचल आए और कुछ नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने 5 वर्षों के दौरान 10 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजैक्ट दिए। बिलासपुर एम्स को हिमाचल को समर्पित किया। देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत ऊना से की। बल्क ड्रग पार्क बनने से 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी। मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास किया। कांग्रेस वालों को ये काम इसलिए नहीं दिखते क्योंकि उनकी जेब में कुछ नहीं गया क्योंकि उन्हें आदत पड़ी हुई थी कि जब तक जेब में कुछ नहीं आता वो उसे काम नहीं मानते।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay