हिमाचल में एयर कनैक्टीविटी बढ़ने पर कश्मीर को भूल जाएंगे लोग : जयराम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 10:05 PM (IST)

तपोवन (धर्मशाला) (जिनेश): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 15वें वित्तायोग ने प्रदेश में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एक हजार करोड़ रुपए की अनुशंसा की है, साथ ही गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भी 400 करोड़ रुपए की राशि देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मंडी एयरपोर्ट प्रदेश की भावनाओं का प्रोजैक्ट है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इसके निर्माण में सहयोग करना चाहिए। माकपा विधायक राकेश सिंघा पर तंज कसते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी तो कहीं भी लाल झंडा गाड़ कर खड़ी हो जाती है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मंडी एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर माकपा के राकेश सिंघा के अनुपूरक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। रेलवे का विस्तार धीमी गति से होता है। प्रदेश में फोरलेन प्रोजैक्टों का निर्माण जारी है। एयर कनैक्टीविटी बढ़ाए जाने की स्थिति में राज्य में पर्यटन विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में एयर कनैक्टीविटी बढ़ने पर लोग कश्मीर को भूल जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी हवाई अड्डे का लिडार और ओएलएफ सर्वे हो चुका है। अभी भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। सरकार एयरपोर्ट के निर्माण के लिए धन की व्यवस्था के साथ-साथ भू-अधिग्रहण पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के धरातल पर उतरने की स्थिति में प्रदेश की भावी पीढिय़ों को इसका फायदा होगा। इससे पहले जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने माकपा विधायक राकेश सिंघा द्वारा मंडी एयरपोर्ट के लिए भू-अधिग्रहण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह विकास में रोड़ा बनने की कोशिश न करें। मंडी में बड़ा एयरपोर्ट विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, मगर कुछ लोग विकास प्रोजैक्टों के बीच में रोड़ा बनते हैं, जो हिमाचल के हित में नहीं है, ऐसे लोगों को जनता बख्शेगी नहीं और उखाड़ फैंकेगी। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि मंडी एयरपोर्ट को सरकार निजी क्षेत्र को सौंपेगी और इससे यहां के लोगों का रोजगार छिन जाएगा। सरकार को उजड़ने वाले लोगों के बारे में सोचना चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे स्थानीय लोगों को नुक्सान हो।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News